UP Weather : यूपी में फिर सक्रिय हुआ मानसून, IMD ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने प्रदेश के 40 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के अनुसार लखनऊ समेत 42 जिलों में रविवार से बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, झांसी और ललितपुर में बुधवार को भारी वर्षा का अलर्ट है। वहीं बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और आसपास के जिलों में अत्यधिक बरसात हो सकती है।
मौसम विज्ञानी मो. दानिश ने बताया कि रविवार, सोमवार व मंगलवार को बादल छाए रहेंगे। बूंदाबांदी या हल्की वर्षा हो सकती है। वहीं बरेली में रविवार को मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा।
गोरखपुर में रविवार को छिटपुट बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी से लेकर हल्की वर्षा हो सकती है। देवरिया और बस्ती में भी छिटपुट बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर वर्षा होने का पूर्वानुमान है। वहीं कानपुर में हल्की वर्षा की संभावना बनी हुई है।
Also Read: UP Assembly Monsoon Session 2024: सपा की अहम बैठक आज, अखिलेश करेंगे नेता प्रतिपक्ष की घोषणा