Mirzapur News : सिपाही पर पत्नी का गर्भपात करवाने और उत्पीड़न का आरोप, पति गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk : मिर्ज़ापुर के कटरा कोतवाली में एक सिपाही आशीष सरोज के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, गर्भपात कराने सहित अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित सिपाही देहात कोतवाली में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। पीड़ित ने आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
पत्नी प्रीति ने कटरा कोतवाली में अप्रैल 2024 में तहरीर दी थी कि मेरी शादी जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिमुहानी राजेपुर के रहने वाले आरोपित आशीष कुमार सरोज से 28 फरवरी 2023 को हुई थी। पत्नी ने आरोप लगाया कि शादी के दौरान सब कुछ ठीक ठाक रहा उसके बाद आरोपित पति दहेज में दस लाख रुपये व कार की मांग करने लगे।
नहीं देने पर आरोपित पति मुझे प्रताड़ित करने लगा। यही नहीं मुझे दहेज के रुपये लाने के लिए घर भेज दिया गया। जब वह बिना रुपये लिए अपने हाल पता शहर कोतवाली के परमापुर स्थित श्रीवास्तव कालोनी पुलिस लाइन रोड पहुंची तो पति मारने पीटने लगे।
पत्नी ने आरोप लगाया कि वह तीन बार गर्भवती हुई लेकिन पति ने दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। यह भी आरोप लगाया कि जब घर से रुपये नहीं ला सकती तो दूसरे के घर जाओ। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित सिपाही आशीष कुमार सरोज, उसकी मां, तीन बहन व एक बहनोई के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न, चोरी, मारपीट सहित अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया।
इस मामले में विवेचक ने बताया कि आरोपित सिपाही सहित छह पर मुकदमा दर्ज है। जांच चल रही है। आरोपित ने हाईकोर्ट से केस के मामले में स्टे भी लिया है। फिलहाल वह निलंबित चल रहा है।
Also Read : CBI ने आगरा में पोस्ट मास्टर और पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार