CBI ने आगरा में पोस्ट मास्टर और पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk : आगरा में तैनात सीनियर पोस्ट मास्टर देवेंद्र कुमार और पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर राजीव दुबे को सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। विभागीय कार्यवाही से राहत देने के एवज में आरोपितों ने एक लाख रुपये रिश्वत मांगी थी।

सीबीआई के बिछाए जाल में दोनों फंस गए। सीबीआई ने दोनों के खिलाफ गाजियाबाद में मामला दर्ज कर लिया है। शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। दरअसल, प्रतापपुरा स्थित हेड पोस्ट आफिस में तैनात एक कर्मचारी ने सीबीआई से शिकायत की थी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि 25 अप्रैल 2024 को उसका स्थानांतरण प्रधान डाकघर से आगरा फोर्ट प्रधान कार्यालय में कर दिया गया। उसके खिलाफ एक विभागीय जांच भी लंबित थी। कर्मचारी ने आरोप लगाया कि सीनियर पोस्ट मास्टर देवेंद्र कुमार ने अवैध रूप से रुपये की मांग की।

शिकायतकर्ता के खिलाफ लंबित विभागीय जांच में अनुकूल रिपोर्ट और निर्णय देने और नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने से राहत देने के एवज में रिश्वत की मांग पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर के माध्यम से की थी।

शिकायतकर्ता से पहले एक लाख रुपये मांगे गए। बाद में कम करके 50 हजार मांगे। सीबीआई ने शिकायत मिलने पर जाल बिछाया और शुक्रवार को रिश्वत की रकम लेकर शिकायतकर्ता पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर के पास पहुंचा और 20 हजार रुपये दे दिए।

सीबीआई की टीम ने पहले पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर को दबोचा। इसके बाद सीनियर पोस्ट मास्टर को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने आगरा और मथुरा में दोनों आरोपितों के आवासों की तलाशी ली। इसमें कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।

 

Also Read : एल्विश यादव को काशी विश्वनाथ मंदिर में फोटो खिंचवाना पड़ा मंहगा, बीजेपी नेता कर रहे कार्रवाई की मांग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.