ओपी राजभर के विधायक बेदीराम पर पेपर लीक का आरोप तय
Sandesh Wahak Digital Desk : रेलवे ग्रुप डी पेपर लीक मामले में सुभासपा विधायक बेदीराम और निषाद पार्टी के विधायक विपुल दुबे पर लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने आरोप तय कर दिया है। इनके साथ ही 18 अन्य लोगों पर भी कोर्ट ने आरोप तय किए हैं।
बेदीराम और विपुल दुबे ने एमपी-एमएलए कोर्ट में डिस्चार्ज की अर्जी लगाई थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया है। मामले में एसटीएफ ने 2006 में बेदीराम को गिरफ्तार किया था। वो जमानत पर बाहर हैं।
सभी आरोपियों के खिलाफ एसटीएफ ने कृष्णा नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इससे पहले 10 जुलाई को गैंगस्टर और एमपी-एमएलए कोर्ट ने सभी के खिलाफ वारंट जारी कर 26 जुलाई को पेशी का आदेश दिया था।
बेदीराम गाजीपुर की जखनियां विधानसभा सीट से विधायक हैं। वह मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले हैं। जबकि विपुल दुबे भदोही की ज्ञानपुर सीट से विधायक हैं। बेदीराम को सुभासपा अध्यक्ष और यूपी सरकार में मंत्री ओपी राजभर का करीबी माना जाता है।
Also Read : CM योगी का बड़ा ऐलान, UP पुलिस और PAC में अग्निवीरों को मिलेगी प्राथमिकता