Sitapur Police: सीतापुर में लापरवाही पर इंस्पेक्टर समेत 27 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, एसपी ने की कार्रवाई
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की सीतापुर पुलिस अपने कारनामों को लेकर फिर चर्चा में है। एसपी चक्रेश मिश्रा ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर कमलापुर, चार एसआई समेत 27 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस कार्यालय से जारी लाइन हाजिर के आदेश में कार्रवाई के पीछे की वजह का जिक्र नहीं किया गया है।
सूत्रों की माने तो स्वाट टीम ने करीब 70 किलो अफीम और गांजे की खेप इनोवा कार से बरामद की थी। इस गुडवर्क में स्वाट टीम ने कमलापुर थाने की पुलिस को शामिल नहीं किया था। टीम दो दिन तक कार लेकर टहलती रही। जानकारी कार मालिक को हुई तो उसने जीपीएस से इंजन बंद कर दिया। टीम ने खैराबाद थाने से मदद मांगी। मदद नहीं मिलने पर टीम ने कमलापुर थाने में केस दर्ज कराना चाहा, लेकिन इंस्पेक्टर भानु प्रताप सिंह ने मना कर दिया। बात एसपी तक पहुंची तो पहले पांच फिर 22 और कर्मियों पर कार्रवाई की।
इनमें कमलापुर इंस्पेक्टर भानु प्रताप सिंह, दरोगा पीयूष सिंह, उग्रसेन सिंह, टीबी सिंह, रमेश जायसवाल, मुख्य आरक्षी राकेश चंद्र, मनोज सिंह, समर बहादुर, आरक्षी विजय चंद्र, विनोद कुमार सरोज, सुनील यादव, सतीश कुमार, भुवाल चंद्र, जय कुमार, गौरव कुमार, कमल सिंह, अजय कुमार, दिनेश कुमार, प्रिंस भारती, अनुज कुमार, विजय पाल, अभिषेक कुमार, अमित सिंह, इरशाद अहमद, दिनेश और आकाश कटियार को लाइन हाजिर किया गया है।
Also Read: UP Bypolls: अखिलेश यादव ने किया पहले टिकट का ऐलान, इस सीट पर उतारा उम्मीदवार