हैरिस के चुनावी मैदान में आने पर डेमोक्रेट्स में जोश, भारतीय-अमेरिकी सांसद ने जताई समर्थन की इच्छा
अमेरिका में आगामी 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों का चयन हो चुका है। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने हैं। भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने के फैसले का समर्थन किया है। उनका कहना है कि इस निर्णय से पार्टी में जोश और उत्साह की लहर है और अब डेमोक्रेट्स के पास व्हाइट हाउस जीतने का एक बड़ा अवसर है।
राष्ट्रपति जो बाइडन ने चार दिन पहले अपने दोबारा चुनाव न लड़ने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद उन्होंने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया। बाइडन ने बुधवार को अपने इस फैसले पर सफाई देते हुए कहा कि पार्टी को एकजुट करने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया। उन्होंने स्वीकार किया कि ट्रंप के साथ हुई प्राथमिक बहस में उनके निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पार्टी में निराशा थी और विपक्ष की ओर से दबाव बन रहा था कि वे अपना नाम वापस ले लें।
इलिनोइस से डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा, “यह काफी रोमांचक है। मेरा मतलब है, मैं सोचता हूं कि इसके लिए कोई और शब्द नहीं है। इस कदम से डेमोक्रेटिक पार्टी ऊर्जा और उत्साह से भर गई है।” कृष्णमूर्ति ने बताया कि वे शनिवार को विस्कॉन्सिन में हैरिस के लिए प्रचार करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “हैरिस मैदान में उतर गई हैं और उत्साही भीड़ ने उनका स्वागत किया है। मुझे लगता है कि अब हमारे पास व्हाइट हाउस वापस जीतने का मौका है और हमें किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है जो डोनाल्ड ट्रंप को टक्कर दे सके।”
कमला हैरिस के प्रचार अभियान ने तीन दिनों में 13 करोड़ डॉलर से अधिक की धनराशि जुटा ली है। कृष्णमूर्ति ने इस राशि को उल्लेखनीय बताते हुए कहा, “अगर हर तीन दिन में ऐसा होता है, तो यह काफी बड़ी रकम है। हमें उन ताकतों का सामना करना है जिनके पास असीमित धनराशि है, इसलिए हैरिस का इतने लोगों से पैसा जुटाना महत्वपूर्ण है। ये जमीनी स्तर के समर्थक हैं जो अपना योगदान दे रहे हैं और यह बहुत बड़ी बात है।”
Also Read: नेपाल विमान हादसे के बाद सुर्खियों में Table-Top Runways, जानें भारत में कितने हैं ऐसे रनवे