नेपाल विमान हादसे के बाद सुर्खियों में Table-Top Runways, जानें भारत में कितने हैं ऐसे रनवे
Sandesh Wahak Digital Desk : नेपाल में 24 जुलाई काठमांडू राजधानी एयरपोर्ट पर एक डोमेस्टिक फ्लाइट हादसा हो गया. जिसमें प्लेन क्रैश से 18 लोगों की जान चली गई। ये हादसा टेक ऑफ के बाद हुआ।
नेपाल में हुए इस हादसे ने दुनियाभर में स्थित टेबल-टॉप रनवे को सुर्खियों में ला दिया है. बताया जा रहा है कि प्लेन जब टेक ऑफ करने जा रही थी तो वो रनवे पर फिसल गई, जिसके बाद से टेबल-टॉप रनवे पर होने वाला खतरा हाइलाइट होता है.
भारत में भी ऐसे 5 एयरपोर्ट हैं, जिसमें टेबल-टॉप रनवे हैं, जिसमें से कुछ पर बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. नेपाल में हुई इस दुर्घटना से पहले भी हवाई यात्रा के खराब रिकॉर्ड देखने को मिले हैं, जिसकी वजह टेबल-टॉप रनवे है.
एयरपोर्ट पर टेबल-टॉप रनवे वो होता है, जो आस-पास के इलाके के मुकाबले ज्यादा ऊंचाई पर स्थित होता है, जिसका मतलब ये होता है कि रनवे के एक या एक से ज्यादा तरफ से ज्यादा ढलान होता है.
इन रनवे पर पायलट के लिए गलती की गुंजाइश बहुत कम रह जाती है क्योंकि अगर विमान रनवे से आगे निकल जाता है, तो वह नीचे गिर जाएगा. 22 मई, 2010 को दुबई से मैंगलोर जा रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस के फ्लाइट के साथ हुई थी।
जिसमें फ्लाइट 812 के लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसमें छह क्रू सदस्यों के साथ 158 यात्री मारे गए थे, इसके बाद 7 अगस्त, 2020 को एक और हादसा हुआ जब दुबई से कोझिकोड के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान कोविड महामारी के कारण फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए उड़ी.
यह उड़ान वंदे भारत मिशन का हिस्सा थी. विमान टेबल-टॉप रनवे से फिसल गया और नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 19 यात्रियों और दोनों पायलटों की मौत हो गई, लेकिन 169 अन्य बच गए.
Also Read : UP Bypolls: अखिलेश यादव ने किया पहले टिकट का ऐलान, इस सीट पर उतारा उम्मीदवार