Rahul Gandhi News: सुल्तानपुर कोर्ट में कल होगी राहुल गांधी की पेशी, अमित शाह से जुड़ा है मामला
Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मानहानि के एक मामले में 26 जुलाई को सुलतानपुर की सांसद-विधायक (एमपी/एमएलए) अदालत में हाजिर होंगे।
कांग्रेस की जिला इकाई के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बृहस्पतिवार को बताया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 26 जुलाई को सुबह नौ बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे। वहां से वह कार से सुलतानपुर के लिये रवाना होंगे और अदालत में पेश होंगे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता विजय मिश्र ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बेंगलुरु में 2018 में भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए चार अगस्त 2018 को मानहानि का मामला दर्ज कराया था। अदालत ने इस मामले में राहुल गांधी को 20 फरवरी को जमानत दी थी।
लोकसभा चुनाव की वजह से कोर्ट में नहीं हो पाए थे पेश
शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में पेश होना है। राहुल गांधी को मानहानि के इस मुकदमे को लेकर इससे पहले दो जुलाई को कोर्ट में पेश होना था। हालांकि, राहुल गांधी तब कोर्ट में पेश नही हो पाए थे। राहुल गांधी के वकील ने कोर्ट में कहा था कि लोकसभा का सत्र चल रहा है इसलिये राहुल गांधी नही आ पाए है, राहुल के वकील ने 26 जुलाई की तारीख मांगी थी।
क्या है पूरा केस?
दरअसल सुल्तानपुर की एमपीएमएलए कोर्ट में अगस्त 2018 में मानहानि का मुकदमा दायर हुआ था। मुकदमा बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने दायर किया था।उन्होंने आरोप लगाया था कि 8 मई को कर्नाटक के बेंगलुरु में एक चुनावी सभा मे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमित शाह को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में राहुल गांधी को इसी साल फरवरी में जमानत मिल चुकी है।
क्या होगा राहुल गांधी का शेड्यूल?
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नताओं ने बताया है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 26 जुलाई को सुबह नौ बजे के करीब लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेंगे। वहां से राहुल गांधी कार से सुलतानपुर के लिये रवाना होंगे और यहां एमपी एमएलए अदालत में पेश होंगे।
Also Read: VIDEO: ‘देखता हूं कउन दारोगा नहीं सुनेगा’, ओपी राजभर के बयान से बढ़ी…