UP News : अधिकारी बात नहीं सुनते, यही चुनाव में नुकसान का कारण बना – संजय निषाद

UP News : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री संजय निषाद अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते कहा कि अधिकारी नहीं सुनते और जब अधिकारी ऐसा करते हैं तो चुनाव पर असर पड़ता है.

उन्होंने कहा कि इस शिकायत के साथ कई विधायकों को अधिकारियों के खिलाफ चिट्ठी लिखनी पड़ी है. यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि वह पहले भी आरोप लगा चुके हैं कि अधिकारी ऐसा काम करते हैं कि वोटर नाराज हो जाएं.

कुछ तो ऐसे हैं जो पिछली (अखिलेश यादव) सरकार से प्रेरित हैं. वे आपस में इस तालमेल के साथ काम कर रहे हैं कि मतदाता नाराज हो जाएं और बीजेपी का साथ छोड़ दें. दरअसल, उत्तर प्रदेश की दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.

राज्य की ये दस सीटें एनडीए गठबंधन के लिए अहम हैं. इस चुनाव में आरक्षण का मुद्दा काफी अहम रह सकता है, जहां लोकसभा चुनाव में यह फैक्टर बीजेपी के नुकसान का कारण बना था.

हाल के दिनों में देखा गया है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लगातार यूपी सीएम ऑफिस से आरक्षण का हिसाब मांग रहे हैं. संजय निषाद का कहना है कि निषाद पार्टी भी ओबीसी के हित की बात करती है.

निषाद पार्टी के प्रमुख ने कहा, “मेरी कल केशव प्रसाद से बातचीत हुई है. निषाद के लिए किस तरह से ट्रेनिंग हो इस मुद्दे पर बात हुई है. हम लोग वैसे भी मिलकर निषाद ओबीसी के हित की बात करते हैं.

हम आरक्षण की बात करते हैं. हम चाहते हैं कि आरक्षण होना चाहिए. हमारे में कई ऐसे लोग हैं जो बहुत फायदा पा रहे हैं. ऐसे में हम तो आरक्षण चाहते हैं.”

 

Also Read : VIDEO: ‘देखता हूं कउन दारोगा नहीं सुनेगा’, ओपी राजभर के बयान से बढ़ी सियासी हलचल

 

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.