Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 1 आतंकवादी को किया ढेर
Kupwara Encounter: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच रातभर मुठभेड़ हुई जिसमें एक आतंकवादी मारा गया और एक जवान घायल हो गया।
श्रीनगर की चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा कुपवाड़ा के कोवुत इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 23-24 जुलाई को संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया।
सेना ने कहा कि मंगलवार को संदिग्ध गतिविधियां दिखाई देने पर सैनिकों ने संदिग्धों को चुनौती दी। इस पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना ने कहा कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और एक सैनिक घायल हो गया। अभियान जारी है।
पूंछ में घुसपैठ की कोशिश को सेना ने किया नाकाम
पाकिस्तान की तरफ से आने वाले आतंकियों के जरिए भारत में लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है। पुंछ जिले में सेना ने मंगलवार तड़के नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश नाकाम किया। इस दौरान आतंकियों और सेना के जवानों के बीच गोलीबारी हुई। जिसमें एक सैनिक घायल हो गया।
सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से आए आतंकी हथियारों से लैस थे। उनके एक ग्रुप ने कृष्णाघाटी बेल्ट के बट्टल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की। इस दौरान वहां तैनात सैनिकों की नजर उन पर पड़ गई। उन्होंने तुरंत उनकी गतिविधियों को भांप लिया। सैनिकों ने घुसपैठियों पर गोली बरसाना शुरू कर दिया। इसकी वजह से आतंकी पीछे हटने को मजबूर हो गए। गोलीबारी में आतंकवादियों को भी नुकसान हुआ। सेना ने बाद में यहां पर सर्च ऑपरेशन भी चलाया।
Also Read: NEET UG Exam: नीट-यूजी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, नहीं होगा दोबारा एग्जाम