जापान यात्रा पर जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, क्वाड बैठक में लेंगे हिस्सा
भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 28 जुलाई से 30 जुलाई तक जापान की यात्रा पर रहेंगे। जापान के विदेश मंत्री योको कामीकावा ने डॉ. एस जयशंकर को विशेष रूप से आमंत्रित किया है। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य क्वाड (QUAD) की बैठक में भाग लेना है, जो 29 जुलाई को टोक्यो में आयोजित होगी।
क्वाड एक चतुर्भुज सुरक्षा संवाद है जिसमें भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। इस बैठक में सदस्य देशों के विदेश मंत्री क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा करेंगे। क्वाड का उद्देश्य स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देना है।
डॉ. जयशंकर की इस यात्रा के दौरान भारत-जापान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर भी चर्चा होगी। दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।
बता दे, क्वाड बैठक के अतिरिक्त, डॉ. जयशंकर जापान के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। इस यात्रा से भारत-जापान के रिश्तों में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है।
Also Read: Canada Hindu Temple Vandalised: कनाडा में फिर हुई हिंदू मंदिर की तोड़फोड़, भारत विरोधी नारे लिखे