Lucknow: बालाघाट विद्युत उपकेंद्र पर लोगों ने किया हंगामा, पुलिस ने भांजी लाठी
Sandesh Wahak Digital Desk: बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने सोमवार देर रात बालाघाट उपकेंद्र पर जमकर हंगामा मचाया। नाराज लोग कंट्रोल रूम में दाखिल होकर सभी फीडरों की बिजली सप्लाई बंद करने लगे।
जिसका बिजली कर्मचारियों ने विरोध करने पर नाराज लोगों ने उन्हें मारना शुरू कर दिया। जिससे कर्मचारी उपकेंद्र छोड़कर भाग खड़े हुए। लोगों का गुस्सा इतने पर भी शांत नहीं हुआ और तकरीबन 500 लोगों ने बालागंज चौराहे पर पहुंचकर जाम लगा दिया। यातायात व्यवस्था ठप पड़ने हंगाम सूचना पर पहुंची पुलिस से भी लोगों की तीखी नोकझोंक हुई।
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने भांजी लाठी
लोगों का हंगामा बढ़ता देख भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी भांजना शुरू कर दिया। जिसमें कई लोगों को पुलिस की लाठियां लगी और आक्रोषित भीड़ भाग खड़ी हुई। जानकारी के मुताबिक बालाघाट उपकेंद्र पर एक दिन पहले अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट आया।
जिसके चलते विद्युत उपकेंद्र से जुड़े सरफराजगंज, रस्तोगी नगर, हरदोई रोड सहित आसपास के इलाके में बिजली व्यवस्था बाधित हो गई। बालागंज चौराहे पर सड़क खोदकर केबल फाल्ट दुरुस्त किया गया। लेकिन शाम को विद्युत आपूर्ति पुनः ठप पड़ गई। जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी में जहां उमस का सामना करना पड़ा तो वही उनके सामने स्वच्छ जल का संकट खड़ा हो गया।
सक्षम अधिकारियों के फोन ना रिसीव करने पर आक्रोषित हुई भीड़
विद्युत आपूर्ति ठप पढ़ने से हाल-परेशान लोगों ने उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर और एसडीओ को कई बार फोन किया। लेकिन आरोप है कि किसी भी सक्षम अधिकारी ने अपना सियुजी फोन नहीं रिसीव किया। जिसपर लोग आक्रोषित होकर रात 11 बजे विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर हंगामा करने लगे।
आरोप है कि नाराज लोगों कंट्रोल रुम घुसकर बिजली कर्मचारियों की जमकर धुनाई कर दी और सभी फीडर की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी। विद्युत कर्मचारी लोगों का गुस्सा देखकर उपकेंद्र छोड़कर भाग खड़े हुए। जिससे 10 हजार लोगों के घरों में अंधेरा छा गया। जिसके बाद पुलिस की उपस्थिति में विद्युत कर्मचारी पुनः उपकेंद्र पहुंचे तब जाकर सुबह 4 बजे अन्य फीडरों की विद्युत आपूर्ति सामान्य हुई।
Also Read : Delhi: AAP नेता आतिशी को कोर्ट से मिली जमानत, माफी मांगने के लिए मिला था कानूनी…