Lucknow: शार्ट सर्किट से जिम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
Sandesh Wahak Digital Desk: थाना विकास नगर अंतर्गत टेढ़ी पुलिया चौराहे के पास बंद पड़ी जिम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम व विकास नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फिर घंटो चली कड़ी मेहनत बाद तेज आग की लपटो पर काबू पाया गया। लेकिन तबतक जिम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को विकास नगर थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुलिया चौराहे से पहले बायीं तरफ स्थित प्रभा कॉमप्लेक्स में राम कुमार सिंह राठौर विगत 6 वर्षो से ओलंपिया नाम से जिम संचालित करते है। जहां सोमवार को अचानक शॉर्ट सर्किट से जिम के अंदर आग लग गई। जिसकी सूचना आस-पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड सहित स्थानीय पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। आखिरकार घंटो बाद फायर कर्मियों ने तेज आग पर काबू पा लिया। लेकिन तबतक जिम में रखा लाखों का सामान जल गया। जिसके संबंध में विकास नगर थानाध्यक्ष विपिन सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे प्रभा कॉमपलेक्स स्थित जिम में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। सूचना पर पहुंचे फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया है। लेकिन तबतक आग से जिम में रखा लाखों का सामान जल गया।
हादसे में गनीमत यह रही कि जब आग लगी तो जिम के अंदर कोई मौजूद नही था। सभी लोग वर्कआउट कर अपने घरों को चले गए थे और जिम संचालक भी जिम बंद अपने घर चला गया था। वहीं, पूछे जाने पर जिम के अंदर लगने वाले फायर सेफ्टी से जुड़े उपकरणों के संबंध में थानाध्यक्ष कोई जानकारी नहीं दे सके।