शहीद दिवस: कोलकाता में ममता बनर्जी के साथ दिखेंगे अखिलेश यादव, जानें क्या है खास
Sandesh Wahal Digital Desk : रविवार 21 जुलाई को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शहीद दिवस मनाने जा रही हैं. टीएमसी प्रत्येक वर्ष 21 जुलाई को शहीद दिवस मनाती है. इस बीच खबर है कि इस दिन ममता बनर्जी के साथ मंच पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल होंगे.
टीएमसी के नेता कुणाल घोष ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव कोलकाता में टीएमसी की धर्मतला रैली में हिस्सा लेंगे. विपक्ष के तमाम नेताओं के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अच्छे रिश्ते हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव के लिए प्रचार भी किया था. लोकसभा चुनाव के समय अखिलेश यादव ने भदोही की सीट टीएमसी को दी थी.
खबरों के मुताबिक टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के मंच के जरिए इंडिया गठबंधन अपनी एकता का संदेश भी दे सकता है. अखिलेश यादव ने खुद ममता बनर्जी को फोन किया. उन्होंने खुद 21 जुलाई को मनाए जाने वाले शहीद दिवस के मौके पर मंच पर मौजूद रहने की इच्छा जताई.
ममता ने भी उनका प्रस्ताव तुरंत स्वीकार कर लिया. ऐसे में अखिलेश यादव इस दिन मंच से जुड़कर गठबंधन के लिए कोई बड़ा संदेश जारी कर सकते हैं.