दानिश अली ने हिमंत बिस्वा पर किया पलटवार, बोले- झूठों के सरदार का अवॉर्ड दिया जाय
कांग्रेस नेता दानिश अली ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर कोई झूठ का अवॉर्ड दिया जा सकता हो तो मैं चाहूंगा कि नरेंद्र मोदी सरकार झूठ का वो अवॉर्ड असम के मुख्यमंत्री को दे दें.वो रात-दिन सिर्फ लोगों को बांटने का काम करते हैं और झूठ फैलाने का काम करते हैं.
उन्होंने कहा कि अगर कोई झूठ का अवॉर्ड दिया जा सकता है तो मैं चाहूंगा कि नरेंद्र मोदी सरकार वो अवॉर्ड असम के मुख्यमंत्री को दिया जाए. दरअसल, असम के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को दावा किया कि उनके राज्य में मुस्लिम आबादी हर 10 साल में करीब 30 प्रतिशत बढ़ रही है और आने वाले दिनों में असम एक मुस्लिम बहुसंख्यक राज्य बन जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले 10 सालों में हिंदुओं की आबादी करीब 16 प्रतिशत बढ़ी है.
दानिश अली ने इसी पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर कोई झूठ का अवॉर्ड दिया जा सकता हो तो मैं चाहूंगा कि नरेंद्र मोदी सरकार झूठ का वो अवॉर्ड असम के मुख्यमंत्री को दे दें. मुख्यमंत्री को इतना अंजान नहीं होना चाहिए, वो जानबूझकर सब कह रहे हैं. सेंसस का डाटा सबके सामने है.
साथ ही दानिश अली ने कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ मार्ग में पड़ने वाली सभी खाने-पीने की दुकानों-ढाबों और ठेकों पर मालिक और काम करने वाले के नाम लिखने के निर्देश की भी आलोचना की.
उन्होंने कहा कि हमारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश गंगा-जमुना की तहजीब वाला इलाके हैं. लोगों को कितना बांटोंगे, हमारे यहां कोई गांव में कांवड़ लेकर आता है तो सब लोग उसका स्वागत करते हैं. चाहे वो हिंदू हो या मुस्लिम.