ओवैसी ने UP सरकार से पूछा सवाल, बोले- क्या रमजान में शराब की दुकानें बंद होंगी ?
Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के रूट पर दुकानों-ढाबों और ठेलों के सामने नाम लिखने के सरकार के फैसले पर सियासत तेज हो गई है, जहां अब इस मुद्दे पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। वहीं उन्होंने इसे संविधान का उल्लंघन बताया है, इसके साथ-साथ कहा है कि अगर यही स्थिति है तो देश में हर साल अलग-अलग धर्मों के कई त्योहार पड़ते हैं।
तो क्या ये सरकार रमजान के महीने में शराब की दुकानों को बंद कर देगी क्या? वहीं ओवैसी ने आगे कहा आज ये मुसलमानों को ऐसा बोल रहे हैं तो कल कहेंगे कि दलित खाना नहीं बना पाएगा, इसके बाद फिर कहेंगे कि ढाबों पर प्याज और लहसुन का इस्तेमाल नहीं होने चाहिए। वहीं आप इस देश को आस्था से चलाएंगे या संविधान से चलाएंगे, अगर वो खाना गलत दे रहा है तो उसके खिलाफ एक्शन लीजिए।
कई ढाबा मालिकों को फोर्स किया गया है कि उनके यहां कोई मुस्लिम कर्मचारी नहीं होगा। एआईएमआईएम ने कहा कि बीजेपी अपने एलायंस पार्टनर की कदर नहीं करती है, वहीं कल रमजान शुरू होगा तो फिर 30 दिन के लिए शराब की दुकानें बंद कर दीजिए।
आखिर मेरी भी तो आस्था है, वहीं कल सीख भी बोलेंगे कि उनके भी आस्था हैं, क्रिश्चियन भी कहेंगे कि उनकी भी आस्था है लेकिन आप एक ही समुदाय के आस्था को क्यों देख कर रहे हैं। यूपी में इस समय डर की राजनीति हो रही है, इसके साथ ही ढाबे के मालिक कर रहे हैं कि हम क्या करें, आदेश नहीं मानेंगे तो बुलडोजर आ जाएगा।
Also Read : UP Politics: बढ़ गई सपा-बसपा की टेंशन! विधानसभा उपचुनाव को लेकर चंद्रशेखर का बड़ा ऐलान