TNPL: धमाकेदार बल्लेबाजी के बाद भी टीम के लिए विलेन बने आर. अश्विन, कर गए बड़ी चूक

Tamil Nadu Premier League: भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी आर. अश्विन इन दिनों TNPL (Tamil Nadu Premier League) में खेल रहे हैं. जहां वो डिंडीगुल ड्रैगन्स टीम के कप्तान की भूमिका में खेलते हैं. हालांकि, तमिलनाडु प्रीमियर लीग में 14 जुलाई को हुए मुकाबले में अश्विन ने बढ़िया बल्लेबाजी की. लेकिन गेंदबाजी से उन्होंने निराश किया.

 

Tamil Nadu Premier League

दरअसल, TNPL में अश्विन की तूफानी पारी के बाद भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. अश्विन, जिनके पास बतौर कप्तान हीरो बनने का मौका था, पर उन्होंने ये मौका गंवा दिया. ऐसा कैसे हो गया, ये जानने के लिए मुकाबले का हाल डिटेल में जानना जरूरी है.

TNPL यानी तमिलनाडु प्रीमियर लीग में 14 जुलाई को मुकाबला था डिंडीगुल ड्रैगन्स और चेपक सुपर के बीच. इस मैच में अश्विन डिंडीगुल के कप्तान थे. इसी टीम ने पहले बल्लेबाजी भी की, जिसमें कप्तान अश्विन ओपनिंग करने उतरे.

बारिश से प्रभावित 7-7 ओवरों के हुए इस मैच में ड्रैगन्स का पहला विकेट मैच की पहली ही गेंद पर गिर गया. अश्विन के साथ ओपनिंग करने उतरे शिवम सिंह बगैर खाता खोले ही आउट हो गए. पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ही टीम का दूसरा विकेट भी गिर गया और फिर अगले ओवर की चौथी गेंद पर तीसरा झटका भी लग गया. यानी, सिर्फ 1 रन पर ही 3 विकेट गिर गए. हालत खस्ता थी ऐसे में अश्विन ने अटैक की रणनीति अपनाई. उन्होंने एक छोर से चेपक सुपर के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया.

225 के स्ट्राइक रेट से अश्विन ने ठोक दिए 45 रन

Tamil Nadu Premier League

अश्विन का गेम प्लान डिंडीगुल के लिए काम करता दिखा और उसका स्कोरबोर्ड आगे बढ़ता. इस बीच 3 और विकेट जरूर गिरे पर अश्विन के मिजाज पर उसका असर नहीं हुआ. उन्होंने विरोधी गेंदबाजों पर बरसना जारी रखा. नतीजा ये हुआ कि ओपनिंग पर उतरे अश्विन आखिर तक नाबाद रहते हुए सिर्फ 20 गेंदों में ही 225 की स्ट्राइक रेट से 45 रन ठोक दिए. उनकी इस विस्फोटक पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.

अश्विन ने दिए 5 गेंदों में 16 रन

 

Tamil Nadu Premier League

आर. अश्विन की तेज-तर्रार पारी की बदौलत डिंडीगुल ड्रैगन्स ने चेपक सुपर के सामने 7 ओवर में 65 रन बनाने का लक्ष्य मिला. चेपक सुपर ने ये लक्ष्य सिर्फ 4.5 ओवरों में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया. 13 गेंद पहले उसे जीत दिलाने में भी बड़ा योगदान डिंडीगुल के कप्तान अश्विन का ही रहा, जिन्होंने सिर्फ 5 गेंदों में ही 16 रन लुटा दिए. यानी बल्ले से 225 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले अश्विन ने सिर्फ 5 गेंदों में 300 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन लुटा दिए. अश्विन ने मैच में 1.5 ओवर में 12.54 की इकॉनमी से 23 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

Also Read: India Vs Sri Lanka Schedule: जिम्बाब्वे के बाद अब श्रीलंका से होगा आमना-सामना, 12 दिन में होंगे 6 मुकाबले

Get real time updates directly on you device, subscribe now.