UP Politics: 24 घंटे में ही बदले भाजपा विधायक के सुर, बोले- तोड़-मरोड़ पेश किया गया मेरा बयान
Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव में मिली हार पर भाजपा विधायकों की अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा करने की मुहिम ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है।
मामला जौनपुर के बदलापुर सीट से बीजेपी विधायक रमेश मिश्र और पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह उर्फ मोती सिंह के बयानों से जुड़ा है। हालांकि दोनों नेता 24 घंटे में ही अपने बयान से पलट गए हैं।
दोनों नेताओं वीडियो के जरिए अपने बयान को तोड़मरोड़कर पेश किए जाने की बात कही है। लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों ही बीजेपी नेता 24 घंटे में ही अपने बयानों से पलट गए?
चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत घटा
बता दें कि भाजपा के शीर्ष नेताओं के अलावा प्रदेश संगठन भी लोकसभा चुनाव में हार की लगातार समीक्षा कर रहा है। इसमें यह भी देखा जा रहा है कि कौन-कौन से विधायक या मंत्री के क्षेत्र में भाजपा को कम वोट मिले हैं।
दूसरी ओर बदलापुर सीट से विधायक रमेश चंद्र मिश्रा और पूर्व मंत्री सिंह के बयान के बाद अब बीजेपी में इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि आखिर एक-एक करके विधायक अपनी ही सरकार को कठघरे में क्यों खड़ा कर रहे हैं?
तो वहीं सूत्रों का कहना है कि सरकार को कठघरे में खड़ा करने को लेकर विधायकों के बीच मची होड़ पर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश संगठन काफी नाराज है। सूत्रों की मानें तो भाजपा के कुछ बड़े नेताओं ने दोनों नेताओं को फटकार लगाई है। इसी का नतीजा है कि दोनों नेताओं ने 24 घंटे में ही अपने बयानों से पलटते हुए सफाई पेश की है।
बीजेपी एमएलए बोले- केंद्रीय नेतृत्व की जरूरत
बदलापुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा ने वीडियो संदेश जारी यूपी की राजनीति में हलचल बढ़ा दी थी। एमएलए ने कहा कि केंद्र सरकार को कुछ बड़े फैसले लेने होंगे। तभी 2027 में बीजेपी की यूपी में सरकार बन सकेगी। PDA ने जो भ्रम फैलाया है, उससे बीजेपी की स्थिति खराब है। वीडियो चार दिन पुराना बताया जा रहा है।
Also Read: ‘यूपी में तहसील और थानों में ऐसा भ्रष्टाचार…’,बोले BJP के पूर्व मंत्री, अखिलेश ने भी कसा तंज