Lucknow: बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बड़ी बैठक आज, जेपी नड्डा और सीएम योगी रहेंगे मौजूद
Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद आज (14 जुलाई) को राजधानी लखनऊ में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है। जिसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव नतीजों पर चर्चा के साथ आगे की रणनीति भी तय की जाएगी।
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्यसमिति की इस बैठक में बीजेपी के प्रदेश भर के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। रविवार सुबह 11 बजे होने वाली राज्य कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शिरकत करेंगे। लोहिया सभागार में होने वाली ये बैठक शाम 5:00 बजे तक चलेगी।
अंबेडकर ऑडिटोरियम में होगी बैठक
भारतीय जनता पार्टी की एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक राम मनोहर लोहिया विधि यूनिवर्सिटी के अंबेडकर ऑडिटोरियम में होगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित अन्य प्रमुख नेताओं होंगे।
बैठक में पार्टी के उत्तर प्रदेश के केंद्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, उत्तर प्रदेश से केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्यों व राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, स्थायी आमंत्रित सदस्य, लोकसभा व राज्यसभा के सांसद शामिल होंगे।
ये लोग होंगे शामिल
इसके अलावा विधायक, एमएलसी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय पदाधिकारी, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका/नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, प्रदेश मोर्चो के अध्यक्ष व महामंत्री, क्षेत्रीय मोर्चो के अध्यक्ष व महामंत्री, पार्टी के जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारी, जिला महामंत्री शामिल रहेंगे।
साथ ही सभी प्रकोष्ठ व विभागों के प्रदेश संयोजक व सह-संयोजक, सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सहित अन्य प्रमुख नेता सम्मिलित होंगे।
सूत्रों के मुताबिक कार्यसमिति की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी करेंगे और समापन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा के पहले अपना संबोधन देंगे और आखिरी संबोधन जेपी नड्डा का होगा। कुल दो सेशन में यह बैठक रखी गई है और इसके आखिर में एक राजनीतिक प्रस्ताव पास किया जाएगा।
Also Read: IAS Transfer: UP में IAS अधिकारियों का तबादला, चंद्र विजय सिंह बने अयोध्या के डीएम