अक्षय कुमार: ‘गरम मसाला’ को अक्षय कुमार ने बताया सबसे कठिन फिल्म, साझा की इसके पीछे की वजह
हिंदी सिनेमा के मशहूर और लोकप्रिय अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने करियर की सबसे कठिन फिल्म के बारे में खुलासा किया है। अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सरफिरा’ के प्रमोशन के वक़्त गलाटा प्लस को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर अक्षय कुमार ने बताया कि उनकी हिट रही एक कॉमेडी फिल्म ‘गरम मसाला’ उनके करियर की सबसे कठिन फिल्म थी जो की साल 2005 में रिलीज़ हुई थी।
अक्षय कुमार ने बताया कि ‘गरम मसाला’ की शूटिंग किसी नाटक की तरह थी। निर्देशक प्रियदर्शन उनसे लंबे-लंबे शॉट्स लेते थे, जिनमें उन्हें हांफने तक की स्थिति में आना पड़ता था। फिल्म में अक्षय कुमार को एक लड़की से बात करने के बाद तुरंत ही दूसरी लड़की से बात करनी पड़ती थी, और इस दौरान उनका किरदार भी बदलता जाता था। उन्होंने इसे अपनी सबसे कठिन फिल्म इसलिए बताया क्योंकि एक समय में कई किरदारों के साथ अभिनय करना बहुत चुनौतीपूर्ण था। फिल्म ‘गरम मसाला’ में अक्षय कुमार के साथ जॉन अब्राहम और परेश रावल ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं। यह फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।
अक्षय कुमार इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘सरफिरा’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। सुधा कोंगरा द्वारा निर्देशित यह फिल्म जीआर गोपीनाथ के जीवन से प्रेरित है, जो कम पैसों में यात्रा कराने वाली एयरलाइन सिंपलीफ्लाई डेक्कन के संस्थापक हैं।वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार ‘सरफिरा’ के बाद ‘खेल खेल में’, ‘सिंघम अगेन’, ‘स्काईफोर्स’, ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘हेराफेरी 3’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। दर्शकों को उनकी इन आगामी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।
Also Read: सरफिरा: अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ पहले ही दिन रही निराशाजनक, फैंस हुए मायूस