Assembly By Election Result : ‘इंडिया’ गठबंधन 13 में से 11 सीट पर आगे, 1-1 सीट पर भाजपा और जदयू को बढ़त
Assembly By Election Result 2024: कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक के उम्मीदवार शनिवार को विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में 13 सीट में से 11 पर बढ़त बनाए हुए हैं।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रुझानों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार, जबकि बिहार की रूपौली सीट पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में भाजपा के सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) के प्रत्याशी ने बढ़त बना रखी है। पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार और तमिलनाडु में उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ था।
पंजाब में, जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के मोहिंदर भगत ने जीत दर्ज की है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, वह अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस की उम्मीदवार सुरिंदर कौर से 23,000 से अधिक मतों से जीत दर्ज की है।
ये प्रत्याशी चल रहे आगे
पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बगदाह और मानिकतला विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उम्मीदवार क्रमश: कृष्णा कल्याणी, मुकुट नामी अधिकारी, मधुपर्णा ताहकुर और सुप्ति पांडे आगे हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, रायगंज में भाजपा दूसरे स्थान पर है और 21,393 मतों से पीछे है। राणाघाट दक्षिण में पार्टी 2,139 मतों, बगदाह में 8,278 मतों तथा मानिकतला में 3,041 मतों से पीछे है।
देहरा सीट पर कमलेश ठाकुर की बड़ी जीत
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की उम्मीदवार व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर देहरा सीट पर जीत दर्ज की। जबकि हरदीप सिंह बावा नालागढ़ सीट पर बढ़त बनाए हुए है। तो भाजपा के आशीष शर्मा हमीरपुर में बढ़त बनाए हुए हैं।
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ सीट पर कांग्रेस के धीरन शाह इनवती भाजपा के कमलेश प्रताप शाही से 4,048 मतों से आगे हैं, जबकि बिहार की रूपौली सीट पर जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह से 5,038 मतों से आगे हैं।
Also Read: Himachal Pradesh: CM सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर जीतीं चुनाव, BJP की…