Lucknow News : रात के लिए बढ़ाया गया मेट्रो का समय, इतने यात्रियों को मिलेगा फायदा
Lucknow News : लखनऊ में देर रात तक मेट्रो का समय बढ़ा दिया गया है, जहां नया शेड्यूल 15 जुलाई से लागू हो जाएगा। वहीं UPMRC की तरफ से इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इससे 80 हजार यात्रियों को सुविधा मिलेगी। एयरपोर्ट से लेकर मुंशी पुलिया तक 21 स्टेशन पर आवाजाही करने वाले लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
15 जुलाई से लखनऊ मेट्रो की सेवा सुबह अपने निर्धारित समय 6 बजे से शुरू होकर रात 10:30 बजे तक उपलब्ध रहेगी, वहीं अभी तक मेट्रो 10 बजे तक चलती थी। इस समय के विस्तार के बाद लखनऊ मेट्रो की आखिरी ट्रेन अपने दोनों टर्मिनल स्टेशन ( मुंशी पुलिया और CCS एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन) से रात 10:30 बजे निकलकर अपने गंतव्य स्टेशन पहुंचेगी।
UPMRC के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि लखनऊ पिछले 5 साल में तेजी से विकसित हुआ है। शहर की तेज विकास गति में शहर की सबसे तेज परिवहन सेवा इस रफ्तार को गई गुना बढ़ा सकती है। लखनऊ मेट्रो अपने यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और विश्व स्तरीय सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे प्रतिदिन 80 हजार लोग यात्रा कर रहे। इस सुविधा से उनको सीधा लाभ मिलेगा।
Also Read : UP News : युवक को 40 दिन में 7 बार काट चुका सांप, सपने में बोला सांप- नौवीं बार डसूंगा तो जाएगी जान