पैसे नहीं होने पर भी हो जायेगा UPI Payment, जल्द शुरू होगी यह खास सुविधा
Credit Line Facility : कैसा होगा यदि आपके बैंक खाते में पैसे नहीं हो और फिर भी भुगतान हो जाए? ये सुविधा जल्द ही आपको भी मिल सकती है. जल्द ही भारतीय राष्ट्रीय निगम (National Corporation of India) द्वारा यूपीआई क्रेडिट लाइन सुविधा की शुरुआत की जा सकती है. इस सुविधा के बारे में 9 महीने पहले ऐलान किया गया था.
क्या है यूपीआई Credit Line Facility?
यह सुविधा प्री-अप्रूव्ड लोन के जैसी ही होती है. ग्राहकों के यूपीआई खाते उनके बैंक खातों से लिंक होते हैं. ग्राहकों को सिबिल स्कोर के आधार पर क्रेडिट लाइन की सुविधा मिलेगी. हालांकि शुरुआत में इसके इस्तेमाल केवल व्यापारी ही कर सकते हैं.
यूपीआई क्रेडिट लाइन सुविधा (UPI Credit Line Facility) के बदले में किसानों को ब्याज का भुगतान करना होगा. अभी इस बारे में निगम ने सरकारी और प्राइवेट स्केटर के बैंकों से बातचीत की है. इससे जुड़ने के लिए अभी तक इंडियन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, पीएनबी जुड़ने के लिए सहमती दे चुके हैं.
दुकानदारों को अभी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 2000 रुपये से ज्यादा का भुगतान करने पर लगभग दो फीसद का चार्ज का भुगतान करना पड़ता है. लेकिन जैसे ही यूपीआई में क्रेडिट लाइन की सुविधा शुरू हो जाएगी. दुकानदारों को यह चार्ज नही देना पड़ेगा. यह सुविधा एक तरह से ओवरड्राफ्ट के जैसे काम करती है.