Ayushman Bharat Yojna के बीमा कवर को लेकर वित्तमंत्री कर सकती हैं बड़ा ऐलान
Ayushman Bharat Yojna : केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली नई सरकार बनने के बाद 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पूर्ण बजट पेश करेंगी. इस बजट में सरकार युवा, किसान और कम आय वाले लोगों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है.
सामने आई जानकारी के अनुसार, सरकार पूर्ण केंद्रीय बजट में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना (Ayushman Bharat Yojna) का बीमा कवर डबल कर सकती है. इसके अलावा 70 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को भी इस योजना के दायरे में लाया जाएगा.
अगर बीमा कवर को दोगुना करने की स्वीकृति मिल जाती है तो, नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (National Health Authority) के अनुमान के अनुसार, सरकारी राजस्व पर हर साल 12,076 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो “अगले तीन साल में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM Jan Aarogya Yojna) के तहत लाभार्थी बीमा कवर दोगुना करके 5 लाख से 10 लाख करने पर चर्चा हो रही है, जिसे अगर लागू किया जाता है, तो देश की दो-तिहाई से ज्यादा आबादी को स्वास्थ्य कवर मिलेगा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा था कि 70 साल से अधिक के सभी लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किया जाएगा और उन्हें फ्री इलाज मुहैया कराया जाए.
बता दें कि साल 2018 में आयुष्मान भारत योजना की लिमिट 5 लाख रुपये की गई थी.
Also Read : SEBI का स्टॉक ब्रोकर्स को बड़ा निर्देश, कहा-धोखाधड़ी का पता लगाने और रोकने का करें इंतजाम