Abhishek Sharma: विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की कितनी है नेट वर्थ और सैलरी? एक मैच के लिए मिलते हैं लाखों रुपए
Abhishek Sharma: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 47 गेंदों पर 100 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 8 छक्के जड़े. इस शानदार पारी के लिए अभिषेक शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से नवाजा गया. इससे पहले आईपीएल में अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक शर्मा की नेट वर्थ तकरीबन 12 करोड़ रुपए है. अब तक अभिषेक शर्मा ने ज्यादातर कमाई डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल से की है.
आईपीएल में अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. अभिषेक शर्मा की आईपीएल सैलरी 6.5 करोड़ रुपए है. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल ऑक्शन में अभिषेक शर्मा को 6.5 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट से इतनी करते हैं कमाई
आपको बता दें कि अभिषेक शर्मा को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से प्रति मैच 1.11 लाख रुपए मिलते हैं. इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी से प्रति मैच 3.24 लाख रुपए की कमाई करते हैं.
साथ ही अभिषेक शर्मा डोमेस्टिक क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हैं. अभिषेक शर्मा को रणजी ट्रॉफी में प्रति मैच 12.6 लाख रुपए मिलते हैं. जबकि यह युवा खिलाड़ी विज्ञापनों से सलाना तकरीबन 6-8 लाख रुपए की कमाई करता है.