UP Politics: बसपा में बड़ा फेरबदल, लखनऊ की नई जिले कमेटी गठित, इनको मिली अहम जिम्मेदारी
Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव 2024 में मिली करारी हार के बाद मायावती अब एक्शन मोड में आ गई हैं। ऐसे में बसपा अपने संगठन में बड़ा बदलाव कर रही है।
बीते रविवार को लखनऊ के जिला कमेटी में बड़ा बदलाव करते हुए बसपा ने नई कमेटी बना दी गई है। मायावती के निर्देश पर बनी कमेटी में नए पदाधिकारियों का ऐलान किया गया। लखनऊ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गौतम के नेतृत्व में पूरे जिले की टीम का एलान हुआ है। इस लिस्ट में बसपा ने राकेश जायसवाल को जिला उपाध्यक्ष बनाया है। करन पटेल को जिला महासचिव बनाया गया है। रमाशंकर गौतम को जिला सचिव बनाया गया है।
इनके अलावा युसुफ गाजी को जिला खंजाची बनाया गया है। इसके अलावा एड. विशाल कांशी और कुलदीप रावत को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। विजय चौधरी को जिला बी.वी.एफ संयोजक और आर.के. बर्मन को बामसेफ का जिला संयोजक बनाया गया है।
2024 के चुनाव में करारी हार के बाद अब बसपा 2027 के चुनाव के लिए अपनी रणनीति तैयार कर रही है। इसके लिए बसपा अपने संगठन में कई बड़े बदलाव किए हैं। 2007 में विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने के आने के बाद 2012 से लगातार बहुजन समाज पार्टी की परफॉर्मेस गिर रही है। इसके बाद 2014, 2017,2019, 2022 और 2024 के चुनाव में अपनी उम्मीद से बहुत कम परफॉर्म कर पाई। ऐसे में 2027 के विधानसभा चुनाव में बसपा नई ऊर्जा और रणनीति के साथ उतर रही है।
Also Read: ‘हर उस शख्स से होगी पूछताछ जिससे…’, न्यायिक आयोग ने शुरू की हाथरस कांड की जांच