वित्त मंत्री ने विभिन्न क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ किया विचार-विमर्श, बजट बनाने की तैयारियां शुरू
Budget 2024 : केंद्रीय बजट 2024-25 का बजट तैयार किया जाना है, जहां इसके लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट तैयार करने की प्रक्रिया के तहत उद्योग और सामाजिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों समेत विभिन्न हितधारकों के साथ विचार-विमर्श पूरा कर लिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को अपना सातवां बजट पेश करेंगी।
यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट होगा, जो 2047 तक विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त करेगा। 18वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि यह बजट सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्य की दूरदर्शिता का एक प्रभावी दस्तावेज होगा।
उन्होंने यह भी कहा था कि आगामी बजट सत्र में कई ऐतिहासिक कदम और बड़े आर्थिक फैसले लिए जाएंगे। आगे उन्होंने कहा कि बड़े आर्थिक और सामाजिक फैसलों के साथ-साथ इस बजट में कई ऐतिहासिक कदम भी देखने को मिलेंगे।
वहीं वित्त मंत्रालय ने यह भी कहा कि केंद्रीय बजट 2024-25 के लिए 19 जून से शुरू हुआ, बजट-पूर्व परामर्श 5 जुलाई 2024 को समाप्त हुआ। इस व्यक्तिगत परामर्श के दौरान, 10 हितधारक समूहों के 120 से अधिक आमंत्रितों ने बैठकों में भाग लिया।
Also Read : Bajaj लॉन्च करने जा रहा है देश की पहली CNG Bike, इतनी हो सकती है कीमत