आ गई बजट की तारीख, जानें किस दिन आयेगा बजट

Sandesh Wahak Digital Desk : वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट 23 जुलाई को लोकसभा में पेश किया जाएगा, जहां संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा। इस तारीख की घोषणा करते हुए संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर पोस्ट किया कि भारत के माननीय राष्ट्रपति ने भारत सरकार की सिफारिश पर बजट सत्र 22 जुलाई, 2024 से 12 अगस्त, 2024 तक संसद के दोनों सदनों को बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

वहीं चुनाव के नतीजों के बाद सदन में नई सरकार का पूर्ण बजट रखा जाएगा, इसके पहले एक फरवरी को सरकार ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया था जोकि 44.90 लाख करोड़ रुपए का था। जिसमें 11.11 लाख करोड़ रुपए कैपिटल एक्सपेंडिचर के तौर पर रखा गया था, वहीं जानकारों की मानें तो इसमें इस बार इजाफा हो सकता है।

वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट में राज्यों को कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए पचास साल के ब्याज मुक्त लोन योजना इस साल भी जारी रहने का ऐलान किया था, जिसके लिए कुल पैसा 1.3 लाख करोड़ रुपए होगा। वहीं बजट पेश करने के साथ देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रही हैं, जहां वह देश की पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी जो लगातार 7वीं बार बजट पेश करेंगी। मौजूदा समय में वह पूर्व वित्त मंत्री मोरारजी देसाई द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी पर हैं, जिन्होंने लगातार छह बजट पेश किए थे।

Also Read : Jammu And Kashmir : कुलगाम में आतंकियों से हुई मुठभेड़, एक जवान के शहीद होने की खबर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.