लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत अब स्थिर, घर पर कर रहे आराम
Sandesh Wahak Digital Desk : बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत स्थिर है, जहां अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद लालकृष्ण आडवाणी अपने निवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। वहीं लालकृष्ण आडवाणी को बुधवार को रात 9 बजे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इलाज के बाद अस्पताल में हेल्थ बुलेटिन जारी करके कहा कि उनकी तबीयत स्थिर है, वहीं जिसके बाद गुरुवार को उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसके पहले 26 जून को लालकृष्ण आडवाणी को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें न्यूरोलॉजी विभाग की निगरानी में रखा गया था।
वहीं इस दौरान उनका एक ऑपरेशन भी किया गया था, ऑपरेशन के पश्चात लालकृष्ण आडवाणी को अस्तपाल से छुट्टी दे दी गई। 96 साल के बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। यही वजह है कि वो इन दिनों अपने घर पर ही रहते हैं और किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होते, आडवाणी को इस साल देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया लेकिन वो स्वास्थ्य की वजह से राष्ट्रपति भवन के आयोजन में नहीं पहुंच सके।
Also Read : NEET-UG काउंसलिंग स्थगित होने पर जयराम रमेश ने BJP पर बोला हमला, कहा- ‘PM और शिक्षा मंत्री…’