‘अगस्त में मोदी की सरकार गिर जाएगी’, आरजेडी प्रमुख लालू यादव का बड़ा बयान
Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार की राष्ट्रीय जनता दल पार्टी आज यानि (5 जून) को अपना 28वां स्थापना दिवस मना रही है। इस दौरान पार्टी प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव भी कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच गए। जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संबोधित किया।
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बहुत कमजोर है और अगस्त में मोदी की सरकार गिर जाएगी।
पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मौजूद पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरजेडी के 28वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सत्ता में रही, सत्ता से बाहर रही। समय अच्छा और बुरा रहा। लेकिन हमने अपनी विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया।
उन्होंने कहा कि आरजेडी पार्टी बिहार विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। हम अपने सफर में यहीं रहे हैं। पहले हम जनता दल का हिस्सा थे। हमने अपने रास्ते अलग कर लिए और कई घटक दलों ने पार्टियां बना लीं। हमारी पार्टी माय-बाप की पार्टी है। राजद के वोटों में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि एनडीए का हिस्सा कम हुआ है। हमने पिछली बार एक के मुकाबले 9 लोकसभा सीटें जीतीं।
तेजस्वी ने आगे कहा, जाति आधारित सर्वेक्षण कराने की हमारी प्रतिबद्धता है। हमने सीमित समय में जाति आधारित सर्वेक्षण कराने के अपने वादे को पूरा किया। भाजपा संविधान और आरक्षण के खिलाफ है। हमने बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियां दीं। वे दावा करते हैं कि डबल इंजन की सरकार है। फिर भी एक दर्जन से ज़्यादा पुल ढह गए।
Also Read: ‘मित्रवादी पूंजीवाद का प्रसाद’, दूरसंचार कंपनियों के बढ़े रिचार्ज रेट पर कांग्रेस…