Bajaj लॉन्च करने जा रहा है देश की पहली CNG Bike, इतनी हो सकती है कीमत

Bajaj CNG Bike News : भारतीय ऑटोमोटिव इनोवेशन के इतिहास में आज यानी शुक्रवार 5 जुलाई, 2024 का दिन अहम होने वाला है. दरअसल बाइक बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो देश की पहली CNG बाइक लॉन्च करने वाली है. कंपनी का दावा है कि CNG बाइक दुनिया में अपनी तरह की पहली बाइक होगी. बजाज ऑटो अपनी CNG बाइक को फ्रीडम 125 (Bajaj Freedom 125) के नाम से पेश कर सकती है.

Bajaj CNG Bike Bajaj Freedom 125

नई बजाज में 125cc का इंजन मिल सकता है. यह इंजन बेहद खास तरह से डिजाइन के साथ आएगा. यह CNG से पेट्रोल फ्यूल विकल्प में बड़े आसानी से चेंज हो सकेगा. राइडर्स दोनों विकल्प के बीच आसानी से बदलाव कर सकेंगे. भारत में लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बजाज ऑटो के इस बाइक में तमाम फीचर मिलने की उम्मीद है. दरअसल यहां औसतन ग्राहक की चिंता फ्यूल की कीमत को लेकर रहती है.

कीमत की बात करें तो बजाज ऑटो के इस बाइक की कीमत 80,000 से 90,000 के आसपास हो सकती है. CNG बाइक उन लोगों को बेहतर साबित हो सकती है जो रोजमर्रा के कामकाज, दफ्तर आने जाने के लिए सस्ती और इको फ्रेंडली बाइक की तलाश कर रहे हैं. बजाज फ्रीडम 125 का लॉन्च दोपहिया सेगमेंट में एक स्वाभाविक प्रगति का प्रतीक है, जहां कंपनी अपनी सफलता को दोहराने का लक्ष्य रखती है.

Bajaj CNG Bike

CNG तकनीक में बजाज ऑटो की एंट्री कोई नई बात नहीं है, कंपनी पहले भी CNG के इस्तेमाल से चलने वाली थ्री-व्हीलर के साथ सफल रही है. बजाज फ्रीडम 125 का लॉन्च दोपहिया सेगमेंट में एक स्वाभाविक प्रगति का प्रतीक है. बजाज फ्रीडम 125 को शुरुआत में महाराष्ट्र बाजार में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. बजाज ऑटो द्वारा इस बाइक का निर्यात भी किये जाने की संभावना है.

 

Also Read : अब Vodafone Idea ने भी बढ़ाया टैरिफ प्लान, जानें कितना महंगा हुआ रिचार्ज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.