Hathras Stampede: राहुल गांधी पहुंचे हाथरस, भगदड़ हादसे के पीड़ितों से की मुलाकात, देखें VIDEO
Sandesh Wahak Digital Desk: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी हाथरस पहुंचे। वहां उन्होंने ‘भोले बाबा’ के सत्संग में भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों और जख्मी लोगों से मुलाकात की।
राहुल गांधी आज सुबह करीब पांच बजे दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना हुए थे। दो घंटे की सड़क यात्रा करके 7 बजे पिलखना पहुंचे। इस गांव की तीन महिला और एक 6 साल के बच्चे की मौत हो गई थी। यहां 40 मिनट तक पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद पिलखना से हाथरस के नवीपुर के निकट विभव नगर स्थित ग्रीन पार्क पहुंचे। पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उनका दर्द बांटा।
राहुल गांधी ने परिजनों से की मुलाकात
जब एक मृतक के परिवार के सदस्य मोनू से संवाददाताओं ने पूछा कि राहुल गांधी ने उनसे क्या बातचीत की, उन्होंने कहा राहुल गांधी ने हमसे पूछा कि यह घटना कैसे हुई? आपके परिवार के कितने लोग मारे गए हैं? उन्होंने यह भी कहा कि वह (हमारी) मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे, और सरकार से बात करेंगे क्योंकि उनकी पार्टी (कांग्रेस) सत्ता में नहीं है।
अपनी भाभी को खोने वाली एक अन्य महिला ने संवाददाताओं से कहा राहुल गांधी ने हमसे कहा कि (कांग्रेस) पार्टी हमारी मदद करेगी, और हमें मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने हमसे यह भी पूछा कि यह घटना कैसे हुई।
बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने हाथरस में हुई भगदड़ की घटना की जांच के लिए उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया, जो इस संभावना की भी जांच कर रहा है कि धार्मिक सभा में मची भगदड़ के पीछे कोई साजिश तो नहीं थी। इस घटना में 121 लोगों की मौत हो गई।
छह सेवादार गिरफ्तार
आपको बता दें कि सत्संग के बाद भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई। इस मामले में तीसरे दिन पुलिस एक्शन में आई। पुलिस न दो महिलाओं सहित छह सेवादारों को गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर पर एक लाख रुपये का ईनाम घोषित कर दिया गया है। पुलिस अभी सूरजपाल सिंह उर्फ नारायण साकार विश्व हरि (भोले बाबा) को आरोपित नहीं मान रही।
Also Read: UP: ‘हाथरस की घटना साजिश नहीं हादसा है’, रामगोपाल यादव ने कहा- कार्यक्रमों की एसओपी…