UP: ‘हाथरस की घटना साजिश नहीं हादसा है’, रामगोपाल यादव ने कहा- कार्यक्रमों की एसओपी निर्धारित करनी चाहिए

Sandesh Wahak Digital Desk: हाथरस की घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, रामगोपाल यादव ने कहा है कि सरकार ऐसे मामलों को लेकर एसओपी निर्धारित करे.

Ram Gopal Yadav

भोले बाबा की आस्था को लेकर उमड़ी भीड़

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग कथा की समापन के दौरान मची भगदड़ में 121 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 100 से अधिक लोग घायल है। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों से मुलाकात की थी. और उनका हाल-चाल जाना था।

अब इस मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने इटावा में एक बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि कई बार देखने को मिलता है कि स्थिति ऐसी बन जाती है। भीड़ भारी संख्या में पहुंच जाती है। भोले बाबा से भी लोगों की आस्था काफी जुड़ी हुई है। इसी के चलते भारी संख्या में भीड़ उनके सत्संग के समापन में पहुंच गयी। बताया यही गया है कि उनके जाने के बाद अचानक से लोग उनकी तरफ दौड़े और भगदड़ में हादसे का शिकार हो गए।

सरकार एसओपी को करे निर्धारित

वहीं, सरकार के द्वारा यह पता लगाया जा रहा है कि यह हादसा है या फिर साजिश है. इस पर रामगोपाल यादव ने कहा है कि यह हादसा है न कि साजिश है। जैसा कि लगातार सुनने में आ रहा है। आगे उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार को एक मानस संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनानी चाहिए. सरकार को यह निर्धारित करना चाहिए कि किस तरह के कार्यक्रम हो और उसमें कितनी भीड़ होनी चाहिए. कितने की अनुमति है. जगह है या नहीं है. आने जाने का इंतजाम है या नहीं है. डॉक्टरों की व्यवस्था है या नहीं है. और अगर शहर के अंदर कोई भी कार्यक्रम है, तो उसके लिए फायर ब्रिगेड होनी चाहिए. एसओपी के आधार पर ही लोगों को कार्यक्रम करने चाहिए. मनचाहे तरीके से करना गलत है.

Also Read: हाथरस हादसे पर पुलिस का पहला एक्शन, 6 लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पर 1 लाख का ईनाम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.