हाथरस हादसे पर पुलिस का पहला एक्शन, 6 लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पर 1 लाख का ईनाम
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के हाथरस में बाबा नारायण साकार हरि के सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में 121 लोगों की मौत के बाद हादसे पर पहला एक्शन लिया गया है। आयोजन कमेटी से जुड़े आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस कार्रवाई की जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वह आयोजन समिति के सदस्य हैं। बता दें कि सूरजपाल उर्फ भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के सत्संग के बाद भगदड़ मच गई थी। इसमें 121 लोगों की दम घुटने की वजह से मौत हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि आयोजन का मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर अभी फरार चल रहा है। इस पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि से पूछताछ की जाएगी। हालांकि FIR में भोले बाबा का नाम नहीं है।
आईजी ने कहा कि हादसे में 121 लोगों की मौत हुई थी। सभी की पहचान हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गए थे। साथ ही कहा कि भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसका भी ध्यान रखा जाएगा।