Lucknow : छात्रा पर एसिड फेंकने वाला आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के चौक इलाके के लोहिया पार्क के पास बुधवार को छात्रा पर एक युवक ने एसिड फेंक दिया। जिसमें छात्रा का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया। इस घटना में छात्रा का भाई भी गंभीर रूप से झुलस गया था। तो वहीं इस मामले की जांच के लिए पुलिस की तीन टीमें आरोपी की तलाश में जुट गईं थी।
तो वहीं बुधवार देर रात छात्रा पर तेजाब फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी युवक के पैर में गोली लग गई है। आधी रात को हुए एनकाउंटर में उसके पैर में गोली लगी है। आरोपी का नाम अभिषेक वर्मा पुत्र कोमल प्रसाद वर्मा है। वह लखीमपुर खीरी जिले का रहने वाला है। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्रा से उसका क्या कनेक्शन है, जांच कर रहे हैं।
डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार ने बताया कि देर रात पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। मुखबिर ने बताया कि आरोपी गुलाला घाट के पास छुपा है। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया। तभी आरोपी ने पुलिस पर फायर झोंक दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दाएं पैर में गोली लगी। पुलिस ने आरोपी को KGMU में भर्ती कराया है।
आरोपी के पास के एसिड की बोतल समेत कई चीजें बरामद
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल, तमंचा और एसिड की दो खाली बोतल बरामद की है। एक पर सल्फ्यूरिक एसिड और एक पर हाईड्रोजन पैराऑक्साइड लिखा हुआ है।
बता दें कि बुधवार सुबह 8 बजे छात्रा अपने मौसेरे भाई की काउंसिलिंग करवाने मेडिकल कॉलेज जा रही थी। चौक में लोहिया पार्क के पास सड़क पर खड़े थे। तभी एक युवक आया और छात्रा के ऊपर एसिड फेंक दिया। जिससे छात्रा के चेहरे का आधा हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया था। बचाने आया भाई भी जख्मी हो गया था। पुलिस ने दोनों को KGMU के प्लास्टिक सर्जरी वार्ड में भर्ती कराया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
Also Read: मिर्जापुर में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों को रौंदा,…