Kirodi Lal Meena Resigns: राजस्थान की सियासत में बड़ी हलचल, कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिया इस्तीफा
Kirodi Lal Meena Resigns: राजस्थान में भजनलाल सरकार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, राजस्थान सरकार में कृषि और ग्रामीण मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. आपको बता दें कि किरोड़ीलाल मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस्तीफा सौंपा है. अब उसका सार्वजनिक रूप से ऐलान किया है.
दरअसल, कांग्रेसी नेता लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. क्योंकि चुनाव के समय किरोड़ीलाल मीणा ने कहा था कि अगर पूर्वी राजस्थान की 7 सीटों में से बीजेपी एक भी हारती है, तो वह इस्तीफा दे देंगे. दौसा सीट पर भी बीजेपी हार गई थी. इन सात सीटों में से बीजेपी 4 सीटें हार गई जिनमें दौसा, करौली-धौलपुर, टोंक-सवाई माधोपुर और भरतपुर सीट शामिल है.
इससे पहले जब किरोड़ीलाल मीणा के कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसी नाते मैं कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं हुआ.
हालांकि, सीएम भजनलाल ने मुझसे कहा कि आपका इस्तीफा स्वीकार नहीं करेंगे. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं। हालांकि, मैंने पब्लिक में कहा था कि बीजेपी 7 सीटों में किसी पर भी हारी तो इस्तीफा दे दूंगा, इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया.
सवाई माधोपुर सीट से दर्ज की जीत
बता दें किरोड़ी लाल मीणा राज्यसभा से सांसद थे. वहीं इस बार राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें सवाई माधोपुर से चुनाव मैदान में उतारा था और उन्होंने जीत हासिल की थी. किरोड़ी लाल मीणा दो बार लोकसभा के सांसद भी रह चुके हैं. इसके अलावा वह पहले भी पांच बार विधायक रह चुके हैं.
Also Read: Hemant Soren: हेमंत सोरेन चुने गए विधायक दल के नेता, फिर बनेंगे झारखंड के CM