Lucknow: IAS किंजल सिंह ने दर्ज कराया गोंडा के यूट्यूब पर केस, अभ्रद कमेंट करने का आरोप
Sandesh Wahak Digital Desk: आईएएस किंजल सिंह ने गोंडा के यूट्यूबर के खिलाफ लखनऊ में मुकदमा दर्ज कराया है। किंजल सिंह ने आरोप लगाया है कि यूट्यूब चैनल संचालक ने IAS के दिवंगत माता-पिता के बारे में आपत्तिजनक सूचना सोशल मीडिया पर वायरल की है।
इस पर गोमती नगर के विपुल खंड में रहने वाली IAS किंजल सिंह ने गोंडा के उस्मान सैफी उर्फ उस्मान अली के खिलाफ शिकायत की है।
यूट्यूब चैनल पर उस्मान ने किंजल सिंह के पिता की हत्या, उनकी मां और बेटियों के संघर्ष पर आधारित करीब 12 मिनट 30 सेकेंड की वीडियो पोस्ट की है। इसमें में वह IAS के दिवंगत पिता केपी सिंह के चरित्र पर अभद्र टिप्पणी कर रहा है।
आरोप है कि उस्मान सैफी सफर नाम के यूट्यूब चैनल और ब्लॉग चलाता है। 20 जून को किंजल सिंह के मां-पिता से जुड़ा वीडियो पोस्ट किया था। आरोपी ने यह वीडियो उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने और चरित्र हनन के लिए वायरल किया है।
इस वीडियो को अब तक करीब साढ़े तीन लाख लोग देख चुके हैं। इंस्पेक्टर दीपक पांडेय के मुताबिक IAS की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही।
Also Read: भारतीय न्याय संहिता के तहत UP के अमरोहा में पहली FIR दर्ज, लापरवाही से…