Parliament Session: ‘राहुल गांधी पूरे देश से माफी मांगें’, PM मोदी पर टिप्पणी होते ही भड़के अमित शाह
Parliament Session: देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. जिसके बाद से सियासी बयानबाजी तेज़ हो गई है.
दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि शोर शराबा करके इतने बड़े मुद्दे को दबाया नहीं जा सकता है. विपक्ष के नेता ने कहा है कि जो अपने आप को हिंदू कहते हैं, वो हिंसा करते हैं. इस देश में करोड़ो लोग अपने आप को गर्व से हिंदू कहते हैं, क्या वो सभी हिंसा करते हैं? हिंसा की भावना को किसी धर्म के साथ जोड़ना सही नहीं है. वहीं, अमित शाह ने राहुल गांधी से माफी मांगने की भी मांग की है.
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस्लाम में अभय मुद्रा को लेकर इस्लाम के जानकारों का मत वो ले लें. गुरु नानक देव की अभय मुद्रा पर भी वो गुरद्वारा कमेटी से मत ले लें. अभय की बात करने वाले इन लोगों ने इमरजेंसी के दौर में पूरे देश को भयभीत किया. दिल्ली में दिन दहाड़े हजारों सिख साथियों की हत्या इमरजेंसी के दौरान हुई. अमित शाह ने आगे कहा नेता प्रतिपक्ष को अपने संबोधन को लेकर माफी मांगनी चाहिए.