IND W vs SA W: भारत का महिला टेस्ट में कारनामा, एक पारी में बना दिए 600 से ज्यादा रन, शैफाली ने जड़ा दोहरा शतक

IND W vs SA W Test: जहां एक ओर भारतीय पुरुष टीम टी-20 विश्वकप के फाइनल में आज साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा तो वहीं, दूसरी तरफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में महिला टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा टोटल स्कोर बनाया है.

IND W vs SA W Test

भारतीय टीम ने शैफाली वर्मा के दोहरे शतक के दम पर पहली पारी में 603 रन बनाए. इसके बाद पारी घोषित कर दी. स्मृति मंधाना ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया. उन्होंने 149 रनों की पारी खेली. ऋचा घोष ने 86 रन बनाए.

IND W vs SA W Test

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट गंवाकर 603 रन बनाए. इसके बाद पारी घोषित कर दी. भारत ने महिला टेस्ट के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल स्कोर बनाया है. टीम इंडिया के लिए शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ओपनिंग करने आईं. इस दौरान दोनों के बीच 250 रनों से ज्यादा की साझेदारी हुई. स्मृति ने 161 गेंदों का सामना करते हुए 149 रन बनाए. उनकी इस पारी में 27 चौके और 1 छक्का शामिल था.

शैफाली ने जड़ा दोहरा शतक

IND W vs SA W Test

शैफाली वर्मा ने शानदार दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 197 गेंदों का सामना करते हुए 205 रन बनाए. उनकी इस पारी में 23 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. स्मृति और शैफाली के अलावा ऋचा घोष और हरमनप्रीत कौर ने भी शानदार प्रदर्शन किया. ऋचा ने 90 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन बनाए. उन्होंने 16 चौके लगाए. जबकि हरमनप्रीत ने 115 गेंदों का सामना करते हुए 69 रन बनाए. जेमिमा रोड्रिगेज ने 94 गेंदों में 55 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके लगाए.

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की हालत हुई खराब

IND W vs SA W

दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाज भारत की ओपनिंग जोड़ी को आसानी से आउट नहीं कर पाईं. हालांकि, टीम को पहला विकेट डेल्मी टकर ने दिलाया. उन्होंने स्मृति मंधाना को आउट किया. टकर ने 26 ओवरों में 141 रन देकर 2 विकेट लिए. नोनकुलुलेको मलाबा ने 26.1 ओवरों में 122 रन देकर 1 विकेट लिए. जबकि नदीन डी क्लर्क को भी एक विकेट मिला.

Also Read: T20 World Cup 2024 Final: किसके सिर सजेगा ताज? भारत के पास 17 साल का सूखा खत्म करने का मौका

Get real time updates directly on you device, subscribe now.