संजय झा JDU के कार्यकारी अध्यक्ष, सीएम नीतीश कुमार ने किया ऐलान
Sandesh Wahak Digital Desk : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई है, जहां इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे हैं। वहीं बैठक में संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है, जिसका ऐलान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद किया।
जानकारी के अनुसार बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले या स्पेशल पैकेज मिले इसको लेकर मंथन किया गया है, जहां इस मसले को लेकर केंद्र सरकार के सामने जेडीयू मजबूती से अपना पक्ष रखकर मांग करेगी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने का भी पार्टी ने फैसला किया है, वहीं इस बैठक में लोकसभा चुनाव की समीक्षा और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है।
2025 का बिहार विधान सभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, यह पार्टी को ओर से साफ मैसेज है। झारखंड के निर्दलीय विधायक सरयू राय भी जदयू में शामिल हो सकते हैं, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जदयू की झारखंड इकाई ने सरयू राय समेत कुछ अन्य नेताओं को पार्टी में शामिल करने की मांग की।
इस बैठक में कार्यकारिणी के सदस्य, महासचिव, सचिव और प्रदेश अध्यक्षों के अलावा सभी सांसद और मंत्री मौजूद रहे, वहीं इस दौरान पार्टी की ओर से हाल के दिनों में लिए गए तमाम निर्णयों, उसके प्रभाव, लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।
Also Read : JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी, आज बड़ा फैसला ले सकते है नीतीश कुमार