UP News : योगी ने 88 लाख छात्रों को यूनिफॉर्म के लिए दी धनराशि, इस जगह हुआ कार्यक्रम
UP News : लखनऊ में सीएम योगी ने करीब 88 लाख छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खाते में 1200-1200 रुपए ट्रांसफर किए। सरकार ने स्टूडेंट्स के स्कूल बैग, जूते-मोजे, यूनिफॉर्म और स्टेशनरी के लिए 1 करोड़ 90 लाख रुपए DBT के माध्यम से ट्रांसफर किए। सीएम ने 165 कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया और प्राइमरी स्कूलों के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के जनपदों में भी हमारे मेधावी छात्र-छात्र उपस्थित हैं।
इस मौके पर मैं प्रदेश के सभी मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिनंदन करता हूं और बधाई देता हूं। आज हम लोग इन सभी मेधावियों के साथ इनके शिक्षकों का भी सम्मान कर रहे हैं, उनके प्रधानाचार्य का भी सम्मान कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि जीवन में शॉर्टकट का रास्ता अपनाने वाला व्यक्ति कभी अपनी मंजिल को नहीं पा सकता है।
जीवन में जितना कठिन परिश्रम कर सकते हैं, उसका परिणाम आपके सामने आएगा और जिन छात्रों ने कठिन परिश्रम किया। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश मध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन नई दिल्ली और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली से जो टॉपर बने हैं, उनकी संख्या 170 है। बताते हुए खुशी हो रही है कि इनमें 112 छात्राएं हैं, जबकि 58 छात्र हैं।
वहीं अक्सर यह देखा जाता है कि अभिभावक ज्यादा ध्यान छात्रों पर देते हैं, छात्राओं पर नहीं। लेकिन सफलता बताती है की बेटियों ने ज्यादा लंबी छलांग मारी है। बेटी पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। मेरिट में 112 छात्राएं आई हैं और छात्रों की संख्या मात्र 58 है। इसका मतलब है कि भेदभाव आपका बेकार गया।
Also Read : UP: फतेहपुर में बारिश के बीच आकाशीय बिजली का कहर, एक मासूम सहित 6 लोगों की मौत