Ladakh Tank Accident: लद्दाख में बड़ा हादसा, टैंक अभ्यास के दौरान कई जवानों के शहीद होने की आशंका
Ladakh Tank Accident: केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल, सेना के जवान लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में नदी पार करने का टैंक अभ्यास कर रहे थे. इस दौरान अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसके चलते सेना के पांच जवान बह गए.
भारतीय सेना के जवानों के साथ ये हादसा चीन के साथ लगने वाली सीमा यानी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास हुआ है. आपपको बता दें कि दौलत बेग ओल्डी कारकोरम रेंज में स्थित है. जहां सेना का बेस मौजूद है.
ख़बरों के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया है कि लद्दाख में एलएसी के पास अचानक आई बाढ़ में सेना के पांच जवान बह गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, सेना का टैंक नदी के एक गहरे हिस्से को पार कर रहा था, तभी वह वहां पर फंस गया. इस दौरान अचानक बढ़े जलस्तर के चलते उसमें पानी भर गया. कुछ शवों को पानी से बरामद कर लिया गया है. फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Also Read: जेल से रिहा हुए झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, जमीन घोटाले में गए थे जेल