लखनऊ में भाजपा कोर कमेटी की बैठक, CM आवास पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंथन जारी
Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी। ऐसे में राजधानी लखनऊ में सीएम आवास पर भाजपा कोर कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के अलावा यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह मौजूद हैं।
स्वामी प्रसाद के इस्तीफे के बाद खाली हुई है सीट
यूपी विधान परिषद के सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य के 20 फरवरी को इस्तीफा देने के बाद रिक्त पड़े सीट पर निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदान की तारीख को का ऐलान कर दिया गया है। जिस पर 12 जुलाई को मतदान कराया जाएगा। बता दे की स्वामी प्रसाद मौर्य का विधान परिषद के सदस्य के रूप में कार्यकाल 6 जुलाई 2028 तक था।
छह महीने के भीतर होंगे 9 सीटों पर उपचुनाव
लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर पार्टी अपनी तैयारी में जुट गए हैं। भाजपा ने अभी से जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा में जुटी हुई है। वहीं दूसरी तरफ इन 9 विधानसभा सीटों पर जिन पर उपचुनाव होना है। उसकी भी तैयारी में जुटी हुई है। जिन पर उपचुनाव होना है उनमें फूलपुर, खैर, गाजियाबाद, मंझावन, मीरापुर, अयोध्या, बदहाल, कटहरी, कुंदरकी, विधानसभा शामिल हैं।
Also Read: UP: कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनवाने का दिया झांसा, फिर ऐंठे 1 लाख…, मथुरा के शख्स ने अजय राय से की…