Parliament Session 2024: संसद में आज राष्ट्रपति का अभिभाषण, पेश करेंगी मोदी 3.0 का विजन

Parliament Session 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए अगले 5 सालों के लिए नई सरकार के रोडमैप की रूपरेखा पेश करेंगी. बता दें कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र जारी है. सभी नवनिर्वाचित सदस्य शपथ ले चुके हैं.

Parliament Session 2024

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज संसद में संयुक्त सेशन यानी लोकसभा और राज्‍यसभा को संबोधित करेंगी. सुबह 11 बजे राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा. अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर 28 जून से बहस शुरू होगी. पीएम मोदी धन्यवाद प्रस्ताव की बहस पर 2 या 3 जुलाई को जवाब देंगे. इस दौरान विपक्षी दल कई मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए हंगामा कर सकते हैं.

Parliament Session 2024

आपको बता दें कि अठारहवीं लोकसभा के गठन के बाद संसद की संयुक्त बैठक में मुर्मू का यह पहला संबोधन होगा. नई लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हुआ और राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून से शुरू होगा.

Also Read: Arvind Kejriwal: ‘पूरा तंत्र इस कोशिश में लगा है कि…’, सुनीता केजरीवाल बोलीं – ये तानाशाही है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.