Lucknow: BBD थाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की राजधानी लखनऊ के BBD थाने में उस वक्त हंगामा शुरू हो गया। जब यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। इस मामले की सूचना मिलते ही एसीपी विभूतिखंड अनिरुद्ध विक्रम सिंह मौके पर पहुंच गए। हंगामा बढ़ता देख दूसरे थानों में तैनात फोर्स भी बुला ली गई।
दरअसल पूर्व जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव के अगुवाई में 50 से अधिक भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। तो वहीं इस धरने की मुख्य वजह चिनहट स्थित जुग्गौर बूथ के अध्यक्ष अवधेश कुमार की बंदूक का लाइसेंस निरस्त होना बताया जा रहा है। BBD थाने की रिपोर्ट पर नाराजगी जताते हुए रामनिवास यादव ने कहा कि जिलाधिकारी लखनऊ ने गलत तरीके से लाइसेंस निरस्त किया है।
रामनिवास यादव ने BBD थाना प्रभारी अजय नारायण सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने अवैध रूप से पैसा लेकर जमीन पर कब्जा कराने का काम किया। आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह और अन्य दरोगाओं ने रिश्वत ली है, वे भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
इस दौरान रामनिवास यादव ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी। तब तक हम यहां से नहीं हटेंगे। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
तो वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए BBD थाना क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
Also Read: ‘आपके इशारे पर चलना चाहिए सदन’ ओम बिरला को बधाई देते हुए अखिलेश यादव ने कही ये बात