Delhi Liquor Case : सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को किया गिरफ्तार, जमानत पर आज होगी सुनवाई
Delhi Liquor Case : दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं गिरफ्तारी से पहले सीएम केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। इसके साथ ही सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट से केजरीवाल की रिमांड की मांग की, वहीं जांच एजेंसी ने कहा कि हमें केजरीवाल को हिरासत में ले जाकर पूछताछ करने की इजाजत दी जाए।
सीबीआई की मांग का केजरीवाल के वकील ने विरोध किया, जहां उन्होंने कहा कि अदालत को केजरीवाल की गिरफ्तारी की अनुमति नहीं देनी चाहिए, वहीं इस केस में कोई मेरिट नहीं है। इसके साथ ही सीबीआई ने कहा कि केजरीवाल न्यायिक हिरासत में थे, इसलिए हमने केजरीवाल को अब तक गिरफ्तार नहीं किया था।
वहीं केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है, इसके साथ ही आप ने कहा कि आज जब बीजेपी को लगा कि दिल्ली के बेटे केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल सकती है तो उन्होंने फिर से फर्जी केस में सीबीआई से CM केजरीवाल को गिरफ्तार करवाने की साजिश रची। बीजेपी की हर साजिश का जवाब दिया जाएगा जीत आखिर में सत्य की ही होगी।
Also Read : थोड़ी देर में होगा लोकसभा स्पीकर का चुनाव, संसद पहुंचे पीएम मोदी और ओम बिरला