दोबारा लोकसभा स्पीकर चुने गए ओम बिरला, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने दी बधाई
Lok Sabha Speaker Om Birla: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 18वीं लोकसभा के लिए सांसदों ने शपथ ले ली है। इसके बाद आज बुधवार को ध्वनि मत से ओम बिरला को लोकसभा का नया स्पीकर चुन लिया गया है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने ओम बिरला को बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा। इसके बाद ध्वनिमत से ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव पारित हो गया।
लोकसभा स्पीकर के चुनाव पर आम सहमति बन गई है। NDA ने 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष रहे राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिरला को उम्मीदवार बनाया था।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने बुधवार को कांग्रेस से एक बार फिर अपील की कि लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए आम-सहमति से चुनाव होना चाहिए।