गोधरा का दर्दनाक ट्रेलर जारी: 22 साल पुराने मामले का सच अब होगा उजागर
गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा‘ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है। ट्रेलर के रिलीज होते ही 2002 की दुखद घटना को लेकर चर्चाएं फिर से शुरू हो गई हैं। इस फिल्म में रणवीर शौरी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का टीजर पहले ही जारी हो चुका था, जिसके बाद से ही दर्शकों की नजरें इसके ट्रेलर पर टिकी हुई थीं।
फिल्म ‘एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा’ नानावती-मेहता आयोग की रिपोर्ट पर आधारित है, जो गोधरा कांड की सच्चाई को उजागर करने का दावा करती है। ट्रेलर के बाद यह सवाल फिर से उठ रहा है कि साबरमती एक्सप्रेस में आग कैसे लगी और इतने सारे लोगों की हत्या और सामूहिक बलात्कार कैसे हुए? क्या अधिकारियों ने अपनी गैरजिम्मेदारी छुपाने के लिए कहानियां गढ़ी थीं? घटना के समय फायर ब्रिगेड और आरपीएफ कहां थे?
फिल्म के निर्माता बी.जे. पुरोहित का कहना है कि ‘एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा’ का उद्देश्य गोधरा ट्रेन जलने की घटना के पीछे की सच्चाई को पर्दे पर लाना है। पुरोहित ने कहा, “लोग गोधरा घटना को 2002 के हिंदू-मुस्लिम दंगों के परिणाम के रूप में जानते हैं, लेकिन वे गोधरा के बाद की घटनाओं को गोधरा से पहले क्यों मानते हैं?”
निर्देशक एम.के. शिवाक्ष ने बताया कि फिल्म पर पिछले पांच वर्षों से काम किया जा रहा है और यह व्यापक शोध का परिणाम है। उन्होंने कहा, “यह कहना गलत होगा कि ट्रेन हमले की योजना थी या नहीं, लेकिन फिल्म इन सवालों के जवाब उजागर करती है।”
‘एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा’ 12 जुलाई, 2024 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
Also Read: बॉलीवुड में श्रीलीला का डेब्यू: वरुण धवन और मृणाल ठाकुर के साथ दिखेगा लव ट्रायंगल!