UP Police: IPS अफसरों को भी खूब रास आ रही आशिक मिजाजी
निचले स्तर के पुलिसकर्मियों के साथ ही वरिष्ठ अफसर भी खाकी की फजीहत कराने में पीछे नहीं
Sandesh Wahak Digital Desk/Manish Srivastava: उत्तर प्रदेश पुलिस रंगीन मिजाजी में भी सुर्खियां बटोरने से कतई पीछे नहीं है। हाल ही में एक डीएसपी को उसकी शर्मनाक करतूतों ने सीधे सिपाही के पद पर डिमोट करा दिया। खाकी के इस आशिक मिजाज किस्म के किरदार सिर्फ निचले स्तर पर ही नहीं बल्कि आईपीएस कैडर में भी हैं।
पूर्वांचल के एक एसपी के ऊपर महिला ने खुद को पत्नी बताते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी। महिला के घर गुंडे तक भेजे जाने के आरोप थे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से यूपी लौटे एक आईपीएस का प्रमोशन अब डीआईजी स्तर पर हो चुका है। दूसरी शादी भी इन साहब ने कर ली। पहली पत्नी द्वारा आईपीएस के रंगीन मिजाज कारनामों की शिकायत पर सीबीआई से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति खत्म हो गयी। चार वर्षों का वनवास झेलने के बाद एक आईपीएस को सोमवार को फील्ड की पोस्टिंग से नवाजा गया है। एनसीआर में एसपी रहते इस आईपीएस के महिला से अतरंग चैट का वीडियो वायरल होने के बाद ये निलंबित हुए थे।
प्रयागराज में तत्कालीन आईजी पीएसी रहे पुलिस अफसर पर एक व्यक्ति ने अपनी बेटी को देर रात फोन करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। इसी तरह कानपुर में तैनात रहे एक वरिष्ठ अफसर का तबादला भी आशिक मिजाजी ने ही करवाया था। इसी शहर में एक आईपीएस का दिल महिला सीओ पर फिसल गया था। ऑफिस वर्क के बहाने महिला सीओ की जिप्सी इनके बंगले के पार्किंग लॉन पर खड़ी रहती थी।
गोंडा एसपी के पद से हटाए गए आईपीएस अंकित मित्तल निलंबित
महिला मित्र से नजदीकियों के बाद गोंडा एसपी के पद से हटाए गए आईपीएस अंकित मित्तल को योगी सरकार ने सोमवार को निलंबित करने के साथ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। वर्ष 2014 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस के खिलाफ उनकी पत्नी ने कई शिकायतें की थीं। अंकित वर्तमान में चुनार के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में तैनात एसपी के पद तैनात थे। सूत्रों के अनुसार डीजी ट्रेनिंग के स्तर से पत्नी की शिकायतों की जांच कराए जाने के बाद कार्रवाई हुई है। अंकित मित्तल की पत्नी प्रदेश के एक पूर्व डीजीपी की बेटी हैं। गोंडा में एसपी के पद पर तैनाती के दौरान दोनों के विवाद खुलकर सामने आ गए। इसके बाद उनके ससुर और पूर्व डीजीपी के जरिए शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंची थी।
आईपीएस पर गुवाहटी एयरपोर्ट पर महिला कर्मी से छेड़छाड़ का आरोप
इसी तरह अप्रैल की शुरुआत में 1994 बैच के एडीजी रैंक के यूपी कैडर के एक आईपीएस अफसर को गुवाहाटी एयरपोर्ट के लाउंज में महिला कर्मी से छेड़छाड़ करने के आरोप के बाद वापस यूपी भेज दिया गया था।। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने महिला कर्मी की शिकायत के बाद हुई जांच के बाद उनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को समयपूर्व समाप्त कर दिया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से पूर्व वह यूपी पुलिस में एडीजी सुरक्षा के पद पर तैनात थे। वह 14 जुलाई 2023 को एडीजी सीआरपीएफ (पूर्वोत्तर) के पद पर तैनात किए गए थे।
एयरपोर्ट के रिजर्व लाउंज में तैनात महिला कर्मी ने एडीजी द्वारा 16 मार्च को उसके साथ मारपीट और हमला करने की शिकायत की थी। उसने अपनी शिकायत में कहा था कि लाउंज में बनी हेल्पडेस्क पर आकर एडीजी उसकी सुंदरता की तारीफ करने के बाद छेड़खानी करने लगे। उसके विरोध करने पर वह हेल्प डेस्क एरिया के भीतर आकर उसके साथ दुर्व्यवहार करने लगे थे।
आईएसआई भी रचती है हनीट्रैप की साजिश
पिछले वर्ष आईएसआई ने 14 सुंदरियों के जरिए उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के पुलिस, सैन्य व सुरक्षा से जुड़े अफसरों को जाल में फंसाने का गहरा षड्यंत्र रचा था। इंटेलीजेंस मुख्यालय ने हनी ट्रैप का अलर्ट जारी करते हुए अफसरों को सचेत किया। बीते वर्षों में कई अफसर इंटरनेट मीडिया के जरिये हनीट्रैप का शिकार हो भी चुके हैं।
Also Read: Paper Leak Case: पेपर लीक के सरगनाओं की कई प्रदेशों में बेहिसाब संपत्तियां