Parliament Session 2024: ‘मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी…’, प्रधानमंत्री ने नए सांसद के रूप में ली शपथ
Parliament Session 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद भाजपा ने लगातार तीसरी बार सरकार बना ली है। ऐसे में नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। अब ठीक 15 दिन बाद दूसरी बार पीएम मोदी ने नए संसद भवन में नए सांसद के रूप में शपथ ली।
दरअसल नवगठित 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है। संसद सत्र की शुरुआत में राष्ट्रपति की तरफ से नियुक्त किए गए प्रोटेम स्पीकर भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब ने सदन की कार्यवाही शुरू की। उन्होंने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद सदस्यता की शपथ दिलाई। पीएम मोदी ने बतौर सांसद शपथ ली। उसके बाद सांसदों को शपथ दिलाने में प्रोटेम स्पीकर की सहायता के लिए नामित पैनल के सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
इस पैनल में बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह और फग्गन सिंह कुलस्ते, कांग्रेस सांसद सुरेश, तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय शामिल हैं।
प्रधानमंत्री और प्रोटेम स्पीकर की मदद के लिए नियुक्त पैनल में शामिल सदस्यों के शपथ लेने के बाद कैबिनेट और राज्यमंत्री, बाकी सदस्यों को शपथ दिलाने का क्रम शुरू हो गया है। कैबिनेट मंत्रियों के बतौर सांसद शपथ ग्रहण करने का क्रम भी वैसा ही रहा जैसा मंत्री पद की शपथ का था।
सबसे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को संसद सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई। राजनाथ के बाद अमित शाह और बाकी के मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। गौरतलब है कि नवगठित लोकसभा के इस सत्र में शुरुआती दो दिन नवनिर्वाचित सांसदों को संसद सदस्य के रूप में शपथ दिलाई जानी है।
Also Read: Delhi Liquor Case : जमानत पर रोक के खिलाफ SC पहुंचे अरविंद केजरीवाल, आज होगी…